हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- कालाढूंगी। आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान बैलपड़ाव में आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप अंडर 14 बालक व बालिका प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। बारिश के वजह से 3 घंटे बाद मैच शुरू हुए। पहले दिन आरिफ कपूर ने विराज जरवाल को वाक ओवर दे दिया। विभोर श्रीवास्तव ने विराज वशिष्ठ को 6-4 और 7-5, रियान मंकर ने नीरव गुलिया को 6-0 और 6-0, अंश शर्मा ने मिलन शंकर को 6-0 और 6-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। चीफ रैफरी एंटन डिसूजा मुंबई ने बताया कि अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सभी आनलाइन सिस्टम, स्कोरिंग आदि एटीएफ, कजाकिस्तान से नियंत्रित व लाइव रहता है। स्कोर, ड्राज आदि वैबसाइट पर उपलब्ध है। आज 15 सितंबर से मुख्य राउंड के मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह मुख्य अथिति अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राकेश कोहली, डायरेक्टर स्टैग आइकानिक कंपनी होंग...