नैनीताल, जून 9 -- कालाढूंगी। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को कोर्ट नंबर 1 पर अंडर-12 में रियान नन्दनकर ने विभोर श्रीवास्तव को 6-0,6-0 से पराजित किया। हरीश खान ने अर्थव गोयल को 6-2, 6-3 से पराजित किया। कोर्ट नंबर 2 में आरव मीरचंदानी महाराष्ट्र ने मानव अंन्नथू तेलंगाना को 6-4,6-1 से, इसी कोर्ट पर आरव शुक्ला ने आसाम के आर्यन डेहरा को 6-0,6-2 से पराजित किया। एक अन्य मैच में श्लोक स्वप्निल महाराष्ट्र ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विवन बेनीवाल दिल्ली पर 6-0,6-0 से शानदार जीत दर्ज कर आसानी से अगले दौर मे प्रवेश किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डीएस रावत ने बताया कि अब तक कुल 30 मैच हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...