हल्द्वानी, जून 5 -- कालाढूंगी। आइटा मैंस ओपन टैनिस टूर्नामेंट के छठे दिन गुरुवार को खेले गए पहले सिंगल्स इवेंट सेमीफाइनल में दिल्ली के रियान शर्मा ने उड़ीसा के अमृत्युंजय मोहंती को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु के रंजीत वीएम ने राजस्थान के आयुष शर्मा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट-2 पर अगले डबल्स ईवेंट सेमीफाइनल में विश्व रैंकंड प्लेयर्स चंद्रिल सूद व लक्षित सूद ब्रदर्स यूपी ने दिल्ली के रियान शर्मा व वंश यादव की जोड़ी को हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...