हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- कालाढूंगी। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान में चल रहे आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को फ्लड लाइट में खेले मैच में दिल्ली के दिनेश चंद्र सुयाल ने रामनगर के सुमित तिवारी को टाई ब्रेक में 10-7 से हराया। सिंगल्स इवेंट में दिल्ली के चंद्रिल सूद ने यूपी के विविध गुलाटी को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-2 से पराजित किया। सिंगल्स इवेंट में एम अंसारी ने अविनीश रस्तोगी को हराया। सिंगल्स इवेंट में एच अली ने आशीष बिष्ट को, सिंगल्स इवेंट में गुरुग्राम हरियाणा के डीसी सुयाल ने नैनीताल के अमर जगाती को करीबी मैच में हरा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...