हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- कालाढूंगी। ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग में क्रिस बेनीवाल ने ओजस अग्रवाल को 6-3, 6-2 से हराया। तोशीनोसुके उनामी (जापान) ने लोकेश प्रताप सिंह को 6-0, 6-4 से पराजित किया। गुनांपली विशायक रेड्डी ने हेमंग धीर वदोदरिया को 6-1, 6-2 से पराजित किया। वहीं आरव छल्लानी ने आदित्य वाडकर को 6-4, 6-4 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मुख्य आयकर आयुक्त नरेंद जंगपांगी ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...