रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम मंगलवार को आगरा के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 18 से 21 दिसंबर तक होगी। झारखंड बालक टीम में जैनुल हक (कप्तान), ओमेनदु गुप्ता, असीम हरी, मनीष कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, रमन शर्मा, प्रिंस कुमार, आमिर रजा, तानिस ताती, अमव अपुर्व, आयुष कुमार ठाकुर, सलमान नदाफ, परमानन्द किस्पोट्टा, कोच राहुल कुमार व मैनेजर मो ओवैस अंसारी शामिल हैं। बालिका वर्ग में सानिया थापा (कप्तान), सुमन लोहरा, अंकिता महतो, कल्पना हंसदा, हरमन सोय, सुष्मिता पुरकेत, निधि कुमारी, सोब्या सिंह, तनिष्का कुमारी दिव्या सिंह, अंशिका कुमारी, आरती कुमारी, माला कुमारी, खुशी कुमारी, कोच साकिब आलम व मैनेजर तेजा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...