गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। जिला टेनिस संघ की ओर से तीन दिवसीय जिला टेनिस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप आठ अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित होगी जिसमें पूरे जिले से खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और सीनियर आयुवर्ग के मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक धनुक और डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की प्रधानाचार्या पल्लवी उपाध्याय के द्वारा किया जाएगा। जिला टेनिस संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप नॉक आउट आधार पर आयोजित की जाएगी। पहले दिन अंडर-10 और अंडर-12 आयुवर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...