हल्द्वानी, जून 12 -- कालाढूंगी। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान में चल रहे टेनिस सुपर सीरीज के छठे दिन सेमी फाइनल मैच खेले गए। कोर्ट- 1 पर अंडर 12 में अहमदाबाद के रियान नंदीदकर ने लखनऊ के युवराज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी कोर्ट पर अंडर-14 बालक वर्ग में हैदराबाद तेलंगाना के विश्वाक ने गाजियाबाद के रौकी तोमर को हराया। कोर्ट- 2 में अंडर-14 बालिका में पुणे महाराष्ट्र के म्यारा शेख ने बंगलुरू की अनीसा मारिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-12 के बालिकाओं में कोर्ट-3 पर सिंगल्स इवेंट मैच में देहरादून की मीरा चौधरी ने सिलीगुड़ी असम की क्रिस्टी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी कोर्ट पर अंडर-12 बालिका वर्ग में सिंगल्स इवेंट मैच में लखनऊ की अदिति सिंह ने मेरठ की सुभि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट-4 पर अंडर-12 बालक वर्ग में...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.