कानपुर, मई 15 -- कानपुर। चकेरी में संदिग्ध परिस्थितियों में टेनरी कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जबकि मोहल्ले में पति-पत्नी को लेकर विवाद की चर्चा रही। सनिगवां चांद नगरी निवासी 31 वर्षीय ताहसीन टेनरी कर्मी था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को टेनरी में काम करने के बाद ताहसीन घर आए और खाना खाकर सोने चले गए। इसके बाद गुरुवार सुबह नहीं उठे। परिवारीजन उन्हें कांशीराम अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि वह शराब का लती था। आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से मौत हुई है। वहीं परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...