हजारीबाग, नवम्बर 11 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हिन्दू प्लस टू हाई स्कूल में हुई। इसमें सर्वोच्य न्यायालय के द्वारा 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्ति शिक्षकों को टेट पास करने संबंधित पारित आदेश पर रोष जताया गया। बैठक में टेट की अनिवार्यता समाप्त करने, एमएसीपी, सेवा सुरक्षा, को लेकर दिल्ली में पांच दिसंबर को आयोजित धरना को लेकर चर्चा की गई। संघ के महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने कहा कि यह समय आंदोलन का है, समझौता का नहीं। बैठक में संघ के संस्थापक अध्यक्ष उतिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सलाहकार धीरज कुमार, अजय कुमार सिंह आदि शामिल थे। संचालन जर्नादन प्रसाद वर्मा एवं राजेश्वर कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...