बिजनौर, जनवरी 31 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री चौधरी जयंत सिंह को मांग पत्र सौंपा। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि वह शिक्षकों के साथ है। सेवारत शिक्षकों की टीईटी पर समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। टीईटी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रदेश व देश के सेवारत शिक्षक असहज है। प्रदेश में दो लाख शिक्षक तथा पूरे देश में करीब 22 लाख शिक्षक टेट की अनिवार्यता के खिलाफ आंदोलन की डगर पर है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तथा ब...