बक्सर, सितम्बर 30 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय पुलिस ने उड़ियानगंज गांव के अनुसूचित बस्ती में छापेमारी कर 45 टेट्रा पैके शराब बरामद किया। मौके से एक बाइक भी जब्त की गई। हालांकि, पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज फरार हो गया। मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान दूरभाष पर सूचना मिली कि बाइक सवार एक युवक शराब लेकर उड़ियानगंज गांव की तरफ जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद गश्ति टीम फौरन रेखांकित स्थान की तरफ रवाना हो गई। वहां पहुंची तो अचानक पुलिस को देख धंधेबाज बाइक छोड़ भाग गया। बाद में जब बाइक की तलाशी ली गई तो वहां से 45 टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर फरार धंधेबाज की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...