मुंगेर, मार्च 4 -- टेटियाबंबर। एक संवाददातासन 1961 से ओ पी के रूप में कार्यरत टेटिया थाना को उत्क्रमित करते हुए थाना का पूर्ण दर्जा मिल गया है। इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही लंबे अरसे से क्षेत्र वासियों की यह चिर परिचित मांग पूरी हो गई। जानकारी हो कि टेटिया ओपी का संचालन इतने बरसों से संग्रामपुर थाना के अधीन होता आाया था जिससे कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती थी। लेकिन अब टेटिया थाना के स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आ जाने से क्षेत्र वासियों का निश्चित तौर पर काम आसान हो जायेगा। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों ने इसके लिए काफी खुशी जाहिर की। इस मौके पर थाना अध्यक्ष तारकिशोर कुमार, एस आई अकील खान, एस आई दिनेश राम, पूर्व जिप सदस्य विनोद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार ...