फतेहपुर, अप्रैल 28 -- विजयीपुर। किशनपुर उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन का टेटमो सेट व ब्रेकर खराब हो जाने के बाद इसे बदला गया। जिससे इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले फीडरों की आपूर्ति करीब सात घंटे बाधित रही। आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपकेंद्र में 33 केवीए लाइन में लगे ब्रेकर और टेटमो सेट को बदलने के लिए सोमवार दोपहर से शाम तक करीब सात घंटे काम कराया गया। जिसके चलते इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले कस्बा किशनपुर, रेवाड़ी, पहाड़पुर, वर्ल्ड बैंक सेकेंड, अमनी, शिवपुर, एकडला फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे इन फीडरों से लाभांवित होने वाले सैकड़ो गांव के ग्रामीणों को गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना था कि आए दिन होने वाली फाल्ट के कारण परेशानियां उठानी पड़ती हैं। ...