पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के राजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव में एक आदिवासी परिवार के पांच लोगों को डायन के आरोप में पीट-पीट कर और जिंदा जलाकर मार देना हृदय विदारक घटना है। जिला कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, अफरोज खान, अखिलेश कुमार, मोहन झा, रविंद्र सिंह आदि ने कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए एक काला धब्बा है। यह घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है बल्कि मानवता पर कलंक है। आज भी लोग महिला को डायन कहकर न केवल प्रताड़ित कर रहे हैं बल्कि हत्या कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिन लोगों ने मानवता विरोधी कुकर्म किया है। उन लोगों को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का काम किया जाए। --- -टेटगामा में पांच की हत्या पीड़ा दायक और निंदनीय: भाकपा माले : -- पूर्णिया, ह...