मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टेक होम राशन का वितरण 15 दिसंबर को किया जाएगा। सीडीपीओ मुशहरी ग्रामीण, सकरा, बरुराज, पारू व औराई को छोड़कर सभी परियोजनाओं में टीएचआर का वितरण 15 दिसंबर को किया जाएगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसके लिए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ व सीडीपीओ को कम से कम तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण का निर्देश दिया है। साथ ही शाम में संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। दरअसल, भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में योग्य लाभुकों को फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से ही सत्यापन के उपरांत टेक होम राशन का वितरण अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...