हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- भीमताल। नगर के ग्राफिक एरा परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय टेक फेस्ट प्रयुक्ति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एरीज नैनीताल के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाज ने मटेरियल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। डॉ मनीष कुमार ने स्पेस साइंस, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और इंटर्नशिप के रोमांचक अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जिज्ञासु बने रहने और लगातार प्रयोग करते रहने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने खुद डिजाइन किए रोबोट को मैदान में उतारा। द रोबो कार रेस में अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई। कोड रिले, इकोज ऑफ इंटेलेक्ट पर वाद विवाद प्रतियोगिता, बैटल एरा 2.0, थ्री D एनाटॉमिकल एंड फिजियोलॉजिकल साइंस मॉडल एग्जिबिशन की प्रदर्शनी लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...