नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, लेस्ली डीमॉन्टे। मुनाफे के बावजूद टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती कर रही हैं। इसकी बड़ी वजह एआई को बताया जा रहा है। कंपनियों का कहना है कि कि अब कई काम मशीन और एआई से होने लगे हैं, इसलिए लोगों की जरूरत कम हो गई है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा जैसी बड़ी कंपनियां इसी वजह से छंटनी कर रही हैं। हालांकि, महामारी, बदलती रणनीतियां और निवेशकों का दबाव भी इसकी वजह हैं। 1. चार में से एक नौकरी पर असर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और पोलैंड के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्ययन के अनुसार, दुनियाभर में हर चार में से एक नौकरी जनरेटिव एआई से प्रभावित है। हालांकि, विश्व आर्थिक मंच की 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, इस दशक में 17 करोड़ नई नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन 9.2 करोड़ खत्म हो जाएंगी। बड़ी कंपनियों में यह स्...