गया, मार्च 2 -- गया के सर्किट हाउस में रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में बुनकरों और विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में नगर विधायक का बिहार सरकार की सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में बुनकरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने व गया को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। इस पहल से बिहार के बुनकरों को नए अवसर और बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी है। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत करते हुए गया के मैनचेस्टर कहे जाने वाले मानपुर के पटवा टोली और बिहार के बुनकरों की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि जिस प्रकार सिवान,...