बागेश्वर, नवम्बर 24 -- गरुड़। मेला डूंगरी पंचायत घर में असिस्टेंट टेक्सटाइल प्रिंटर का चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। प्रशिक्षण में क्षेत्र की 20 महिलाओं को कौशल विकास से संबंधित व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है। जन शिक्षण संस्थान ने कार्यक्रम अधिकारी चंदू नेगी ने महिलाओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य, महत्व और इसके माध्यम से उपलब्ध होने वाले रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा। वहीं, प्रशिक्षण का संचालन कर रहीं मास्टर ट्रेनर दिया भंडारी ने प्रतिभागी महिलाओं को कोर्स से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं तथा टेक्सटाइल प्रिंटिंग के व्यावहारिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...