रामगढ़, जून 1 -- चितरपुर निज प्रतिनिधि। रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज मुरुबंदा में टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा संचालित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक खेल-2025 पर पत्रकार एलेवेन और कॉलेज संकाय सदस्यों के बीच शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। इस दौरान मैत्रीपूर्ण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेले गए इस मैच में दोनों टीम उत्साहपूर्ण भागीदारी और प्रसन्न दिखे। इस दौरान पत्रकार इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम ने 10 ओवरों में 59 रन बनाया। जबकि जवाबी पारी में फैकल्टी टीम ने दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर मैच पर जीत हासिल कर ली। इस मैच ने शैक्षणिक और पत्रकार समुदायों के बीच आपसी सम्मान और बंधन को बढ़...