आगरा, अप्रैल 24 -- -आरबीएस मैनेजमेंट कैंपस में किया गया कार्यक्रम का आयोजन आगरा। राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टेक्नीकल कैम्पस में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि दी गयी। शुभारम्भ राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टैक्नीकल कैम्पस के पर्यवेक्षक अम्बरीश पाल सिंह, मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र अनु रस्तोगी ने किया। महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि डिजिटल संसाधनों से लैस छात्र आज के प्रतिस्पर्धी युग में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह इस टैबलेट का उपयोग अध्ययन, अनुसंधान और नवाचार के लिए करें। अंबरीश पाल सिंह ने कहा कि योजना न केवल छात्रों को तकनीकी संसाधन प्रदान करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाती है। ...