देवघर, नवम्बर 14 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के मदीना मोहल्ला रेलवे साइडिंग निवासी टेक्नीशियन जैनुल आवेदिन से दो युवकों द्वारा पिस्टल के नोक पर मारपीट कर बाइक और 27 हजार रुपए छीनने का मामला दर्ज किया है। जैनुल आबेदिन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए पटवाबाद मस्जिद के पास पहुंचा था, तभी पटवाबाद निवासी महबूब खान और डंगालपाड़ा निवासी सूरज यादव पर पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर 27 हजार रूपए छीनने का मामला थाना में दर्ज कराया है। पीड़ित ने कहा है कि आरोपियों ने सीने पर चढ़कर बुरी तरह मारपीट किया। जिससे नाक और मुंह से खून निकल गया। धमकी देते हुए कहा कि हम लोग कौन हैं पूरा मधुपुर बताएगा। पुलिस से डर नहीं लगता। कई आपराधिक मुकदमा चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...