प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बेनीगंज में किराए के कमरे में मृत मिले टेक्नीशियन आशीष कुमार ने फांसी लगाकर जान दी थी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस की मानें तो महिला मित्र से अनबन के बाद आशीष ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दी थी। परिजन खुद ही शव लेकर थाने आए थे। फूलपुर थानाक्षेत्र के चमरू गांव निवासी आशीष कुमार की पत्नी व बच्चे गांव में ही रहते हैं। आशीष पिछले कुछ महीने से बेनीगंज में किराए का कमरा लेकर अकेले रहता था। वह टावर के टेक्नीशियन का काम करता था। पुलिस के अनुसार, आशीष का किसी युवती से नजदीकी संबंध था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इससे नाराज होकर आशीष ने कमरे के अंदर फांसी लगा ली थी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक...