दरभंगा, अगस्त 18 -- केवटी। बिहार पुलिस, दरभंगा की चार सदस्यीय टेक्निकल टीम ने रविवार को नयागांव पहुंचकर मृतक राजन कुमार पासवान की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की। टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। इस दौरान टीम ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर कई जानकारियां ली। टीम के अधिकारियों ने मृतक की मां सुनीता देवी, परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की। इसके बाद जांच दल के अधिकारियों ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे एवं संंबधित सड़क का भी मुआयना तथा तकनीकी जांच की। टीम के साथ रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार टू भी थे। बता दें कि रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में रामबली पासवान के 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार पासवान की लाश पानी भरे गड्ढे में मिली थी। लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने भी हत्या करन...