बेगुसराय, दिसम्बर 29 -- नावकोठी। पुलिस ने डफरपुर पंचायत के टेकनपुरा गांव से रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना के वांछित फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी हरिश्चन्द्र प्रसाद सिंह का पुत्र सुरेन्द्र कुमार है। वह मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 33/07 का प्राथमिकी नामजद था। मामला दर्ज होने के बाद वह चकमा देकर फरार था। न्यायालय ने उसके विरूद्ध इश्तेहार वारंट निर्गत किया था। पुलिस अधिकारी विपिन कुमार ओझा ने उसके घर पर इश्तेहार वारंट चिपकाया था। 15 दिनों के अंदर उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की मोहलत दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...