सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के टेऊंवा खालसा गांव से उड़वलिया बाबा दरिया शाह के 30वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए सोमवार को पारंपरिक गुस्ल गागर यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों अकीदतमंदों ने अपने सिर पर गागर रखकर लगभग आठ किमी पैदल सफर तय किया। डीजे की आवाज़ पर नारे तकबीर अल्लाहु अकबर और बाबा दरिया शाह की शान में पढ़े जा रहे कसीदों के बीच श्रद्धालु इस्लामी झंडे लहराते हुए यात्रा में शामिल हुए। गुस्ल गागर यात्रा टेऊंवा खालसा से शुरू होकर मटेहना, बढ़या, भगवतपुर, बेलवा व मिठौवा चौराहे से गुजरते हुए उड़वलिया गांव स्थित बाबा दरिया शाह की मजार शरीफ पर समाप्त हुई। यहां श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर मन्नतें मांगी और बाबा की दरगाह पर खड़े होकर फातिहा पढ़ अमन-चैन की दुआ की। उर्स ए पाक में न सिर्फ प्रदेश के अलग-...