दुमका, फरवरी 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है। मुड़ाबहाल के निकट एक टेंपो से 11 पेटी अवैध लॉटरी जब्त की गई है, जिसमें दुमका के अंचल अधिकारी अमर कुमार और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस मामले में टेंपो चालक को हिरासत में लिया गया है । दुमका में अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन लगातार इस पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। लेकिन, इसके बावजूद भी अवैध लॉटरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...