संभल, अक्टूबर 3 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी टेंपो चालक गुरुवार करीब शाम चार बजे गोदाम रोड से बदायूं चुंगी की ओर जा रहा था। इस दौरान फाटक बंद हो रहा था जिससे टेंपो टकरा गया और फाटक का बूम टूट गया। इससे दोनों और लंबा काम लग गया। काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने बूम को सही किया। लक्ष्मणगंज निवासी एक टेंपो चालक मालगोदाम रोड से अपने टेंपो में सवारियां बैठाकर बदायूं चुंगी की ओर जा रहा था। जब टेंपो कब्रिस्तान रेलवे फाटक 35बी से कुछ दूरी पहले पहुंचा, तो उस समय मालगाड़ी को गुजारने के लिए फाटक को गिराया जा रहा था। जल्दबाजी में चालक अपने टेंपो को गिरते बूम के नीचे से निकालने लगा। इसी दौरान टेंपो की छत पर रखे बैग से टकराकर बूम टूट गया। वहीं, गेटमैन ने टेंपो को पीछा कर इमरजैंसी बूम लगाकर मालगाड़ी को गुजारा। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने चालक और उसके टें...