प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- बीरापुर। गाजी के बाग चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पटेल के सहयोगी सिपाही को रास्ते में सात जून को दो बैग गिरा मिला था। उस बैग को चौकी पर रखा गया था। बैग में रखे आधार कार्ड से जानकारी मिली रानीगंज थाना क्षेत्र के संडीला गांव निवासी खुशबू बानो पुत्री मोहम्मद जब सात जून को मुंगरा बादशाहपुर से टेंपो संडीला जा रही थी तो उसके दो बैग रास्ते में गिर गया था। उसे बैग में रखे 5000 नकदी, घरेलू सामान, कपड़े आदि रखे थे। सोमवार को चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पटेल ने खुशबू बानो और उसके पिता को बुलाकर के सामान की पहचान कराते हुए उसे सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...