पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर। यातायात प्रभारी समाल अहमद के नेतृत्व में शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा स्थित पांकी रोड मेडिकल कॉलेज चौक के समीप वाहनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान बगैर हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल लोड के आरोप में 15 और शुक्रवार की रात में ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में एक दो पहिया वाहन को जब्त किया गया। सभी वाहनों को शहर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। यातायात प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये चार बाइक को जिला परिवहन कार्यालय एवं 12 बाइक को व्यवहार न्यायालय पलामू चालान काट कर भेज दिया गया है। एक मार्च को जिला परिवहन कार्यालय नौ दोपहिया वाहनों से नौ हजार 102 एवं सीजीएम कार्यालय पलामू से दो वाहनों से सात हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...