बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन से जेवर अड्डे की ओर टैंपो में सवार होकर आ रही महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। ककोड थाना क्षेत्र के गांव जहाजपुर निवासी सीमा पत्नी रोहताश ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन में सवार होकर खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से टैंपो में सवार होकर खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहा की ओर आ रही थी। इसी दौरान पास में बैठी एक महिला उससे बार बार धक्का मार रही थी। आरोप है कि उक्त महिला ने गले में पहना उसका मंगलसूत्र चोरी कर लिया। इसी दौरान उसका बैग भी टैंपो में रह गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...