गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा। गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर शुक्रवार शाम टेंपो-मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी तसामुद्दीन अंसारी कि पत्नी कैमुन बीवी, कमाल शाह व उसका पुत्र डेढ़ वर्षीय अयान शाह शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अपने घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उक्त तीनों बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए गढ़वा आए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में रमना के पास टेम्पो से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...