प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- पट्टी। पट्टी-चांदा मार्ग पर मुजाही बाजार के समीप अनियंत्रित टेंपो पलटने से सास बहू समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो को रेफर किया गया। आसपुर देवसरा क्षेत्र के लाखीपुर निवासी चंद्रपाल वर्मा की रिश्तेदार के यहां राजमानपुर में तेरहवीं थी। वह अपनी पत्नी चमेला, वृद्ध मां नन्हका के साथ टेंपो से घर लौट रहा था। मुजाही बाजार के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। दुर्घटना में चमेला नंहका व चंद्रपाल को गंभीर चोटें आई। एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचे चमेला पत्नी चंद्रपाल व उसकी सास नन्हका की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...