दरभंगा, जुलाई 24 -- जाले । जाले-अतरबेल एसएच-97 में नगर परिषद, जाले क्षेत्र के सुखाई पोखर के पास बुधवार के अपराह्न एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में ठोकर मार दी। इस वजह से टेंपो सड़क किनारे पलट गया। टेंपो पर सवार लतराहा निवासी धर्मेंद्र महतो की पत्नी रूबी देवी (35 वर्ष), उसके पुत्र नितिन कुमार (7 वर्ष), अमीरी साह की पत्नी सोमवारी देवी (55 वर्ष), राधेश्याम साह की पत्नी पूजा देवी (45 वर्ष) और पूजा देवी का नन्हा पुत्र जख्मी हो गया। घटना के बाद टेंपो चालक ने अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर जख्मी अवस्था में वहां से फरार हो गया। बताया गया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी रूबी देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र नितिन क...