मोतिहारी, जून 27 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के पताही बखरी मुख्य पथ में चम्पापुर मटकोरवा पुल के पास गुरुवार की दोपहर टेम्पो पलटने से एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। इसी क्रम में एक ई रिक्शा भी पलट गया था,लेकिन वह खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पताही की तरफ से एक तेज रफ्तार टेम्पो बखरी की तरफ जा रही थी। अचानक चम्पापुर मटकोरवा के पास नवनिर्मित पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। टेंपो में दबकर नोनफरवा पंचायत के वार्ड 07 निवासी महेंद्र महतो की पत्नी भागा देवी (70) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि फेनहरा थाना क्षेत्र के कालूपाकड़ गांव निवासी सुनीता देवी को गंभीर चोट आई। टेम्पो में चार महिलाएं सवार थी। स्थानीय लोगों ने दौड़ कर टेम्पो को सीधा कर अन्य लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना ...