बगहा, सितम्बर 3 -- योगापट्टी। योगापट्टी में बकरी को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया है। जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय योगापट्टी सीएचसी में कराया गया है। जिससे तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार की सुबह मनुआपुल नवलपुर मुख्य मार्ग में हरपुरवा बंगाली क्लोनी चौक के पास की बताई जा रही है। सभी घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी हरेंद्र मुखिया (55), राजेन्द्र बैठा (55) योगेन्द्र बैठा (57) दुखी बैठा (60), शीला देवी (35) के रूप में हुई है। सीएचसी के डॉ.प्रीति कुमारी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। जिसमें हरेंद्र मुखिया, राजेंद्र बैठा और योगेंद्र बैठा को काफी चोट लगी है,इसलिए इन तीनों को रेफर किया गया है। इनके बेहतर इलाज के लि...