बगहा, मई 2 -- रामनगर। एप्र/संसू। रामनगर-नरकटियागंज मुख्य पथ पर तौलाहा गांव के समीप गुरुवार की सुबह हुई सड़क दुघर्टना में नेपाली नागरिक की मौत हो गई। हादसे में दस लोग जख्मी हो गए। नेपाली नागरिक परसा जिले के रंगपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा बैरिया निवासी मंका मियां (60) था। हादसे में मंका मियां के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं। इसमें उसकी पत्नी शहबुन नेशा (58), बेटी कलम तारा खातून (28), कुसुम तारा खातून (25) व दो बच्चे मो. साजिद (6) व समिना (4) शामिल हैं। अन्य जख्मियों में जूड़ा पकड़ी गांव के संतोष प्रसाद (55), सुनीता देवी (40), ऋषि मुन्नी प्रसाद (50), मुजरा गांव निवासी सुनयना देवी, बेतिया के पूजहा पटिजरवा गांव के बल्लू चौधरी (60) शामिल हैं। छह लोगों को गंभीर चोटों को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया गया है। रेफर होन...