दरभंगा, नवम्बर 5 -- दरभंगा। बड़गांव थाना क्षेत्र के बगरासी के पास मंगलवार की देर रात टेंपो पलटने से उसके चालक की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र बिट्टू पासवान (25) बताया जाता है। पुलिस ने बुधवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि सवारी को उतारकर बिट्टू दरभंगा लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...