हजारीबाग, सितम्बर 22 -- टेंपो पलटने से चार लोग घायल, तीन रेफर बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम तुईयो में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जेबुन निशा (60) पति हामिद रजा, हामिद रजा (75) पिता स्व मुबारक अली, शाहिदा प्रवीन (20) पिता अरशद रजा सभी केंदुआ जमसोती, चलकुशा निवासी और 50 वर्षीय तसलीमा खातून (50) पति अरशद रजा कुलगो डुमरी निवासी शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल हामिद रजा, तसलीमा, जेबून निशा को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। उक्त सभी लोग एक ही परिवार के लोग हैं। वे सभी एक शादी समारोह में भाग लेने टेंपो से शेरघाटी, गयाजी बिहार से लौटने के क्रम में हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...