शामली, नवम्बर 6 -- कैराना। शामली रोड पर अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे कैराना से एक टेंपो सवारी लेकर शामली जा रहा था। तभी मन्नामाजरा के पास टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे टेंपो में सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने घायल अनुज निवासी मोहल्ला बिसातियान, आबिद निवासी गांव जसोई, अर्जुन निवासी मोहल्ला पंसारियन शामली तथा एक अन्य को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायल अनुज की गंभीर हालात के चलते डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि बाकी घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...