औरंगाबाद, जून 3 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। रफीगंज प्रखंड के भदवां पथ में एक टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक टेंपो सवार की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान रफीगंज के हाजीपुर गोला निवासी रामजी प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई। घायलों में मीना देवी, ललिता देवी और पोगर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं। मीना देवी ने बताया कि वे सभी औरंगाबाद में एक सगाई समारोह में जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। परिजन रोने बिलखने लगे जिन्हें कुछ लोगों ने चुप कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...