गढ़वा, नवम्बर 5 -- गढ़वा। मेराल-डंडई सड़क पर बुधवार को टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेरल थाना क्षेत्र के राजहरा गांव निवासी रामदत्त चंद्रवंशी का 35 पुत्र सुनील चंद्रवंशी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनील अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ सुखलदरी जलप्रपात घूमने गया था। वहां से लौटने के दौरान मेराल-डंडई मार्ग पर टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। उद्घाटन में सुनील की मौत हो गई। वहीं टेंपो पर सवार अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...