गढ़वा, मार्च 5 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर मकरी के बड़का आहर के समीप टेंपो पलट जाने से उसपर सवार आधा दर्जन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह 8.45 बजे की है। घायलों में मकरी गांव की छात्रा दीपांजल कुमारी, काजल कुमारी, आंचल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंशु गुप्ता और छात्र पीयूष कुमार के आलावा उसी गांव के अवधेश बैठा शामिल हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने टेंपो में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया। सूचना पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जयंत कुमार और मुखिया प्रतिनिधि धनंजय साह मौके ओर पहुंचे और घटना की सूचना सीएचसी को दिया। उसके बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में तैनात चिकित्सक नीतीश भ...