मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर टेंपो में सवारी बैठाने के विवाद में दूसरे टेंपो चालक ने डिलारी क्षेत्र निवासी टेंपो चालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेहरा निवासी इंद्रपाल सिंह टेंपो चालक है और कांठ रोड के डेंटल कॉलेज मोड़ से डिलारी के बीच टेंपो चलाता है। इंद्रपाल ने बीते दिन एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि शनिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह डेंटल कॉलेज के पास सवारी लेने के लिए खड़ा था। टेंपो में दो सवारी बैठी थीं। उसी समय मझोला के लाइनपार कुन्दनपुर निवासी रूकमहेश और डिलारी के काजीपुरा निवासी आलिम वहां पहुंच गए। पहुंचते ही दोनों ने कहा कि अब चला जा यहां से। इंद्रपाल ने कहा...