कन्नौज, अगस्त 12 -- कन्नौज। शहर में नगरकोट देवी मंदिर के निकट मामूली बात को लेकर टेंपो चालक ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित ने चालक समेंत उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला हाजी गंज निवासी मोहम्मद माज पुत्र गुलाम मुस्तफा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भगत 10 अगस्त की सुबह वह स्कूटी पर सवार होकर जलालपुर जा रहा था। इस दौरान नगरकोट देवी मंदिर के निकट पहुंचते ही उधर से तेज गति में आ रहे टेंपो चालक असीक पुत्र भूरा निवासी चिरैयागंज ने लापरवाही से टैम्पो निकला । जिससे सड़क पर भर गंदा पानी मांज के ऊपर पहुंच गया और उसके कपड़े खराब हो गए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच का सनी होने लगी तभी टेंपो चालक असीक एवं उसके भाई बसीक, तसीक ने गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध...