लखनऊ, नवम्बर 6 -- कैंट इलाके में एक टेंपो चालक ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक कैंट स्थित लकड़ी मोहाल निवासी टेंपो चालक जय सिंह (44) ने मंगलवार को घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। भतीजे मयंक ने बताया कि उनकी चाची मोहिनी बच्चों को लेकर मंगलवार को मायके कानपुर गई थीं। शाम 5:00 बजे चाचा नशे की हालत में घर लौटे। थोड़ी देर बाद उन्हें कमरे में देखने के लिए गया तो वह दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदे पर लटक रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...