नोएडा, अगस्त 12 -- दनकौर, संवाददाता। खेरली गांव निवासी टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने मायके से आकर पति के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेरली गांव निवासी राजकुमार टेंपो चलाता था। वह शराब पीने का आदी बताया गया है। उसकी पत्नी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने छह अगस्त को अपने मायके कानपुर गई थी। राजकुमार के पड़ोसी ने बताया कि पत्नी अपने पति को शराब नहीं पीने की कसम देकर गई थी। उसने अपनी पत्नी को शराब नहीं पीने का आश्वासन भी दिया था। बताया गया कि राजकुमार तीन चार दिन से शराब पी रहा था। ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। भाई और पड़ोसियों ने उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी पत्नी को सूचना दी। पत्नी ने मा...