बरेली, जनवरी 9 -- बहेड़ी। कुछ दबंगों ने ऑटो वाले की सरेआम पिटाई कर दी। जिसका किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। मोहम्मदपुर चौराहे पर दबंगई का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात दबंग युवकों ने एक चालक को घेरकर बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवक चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...