मोतिहारी, जुलाई 9 -- पताही ,निज संवाददाता। पताही थाना क्षेत्र के जरदाहा - पदुमकेर मुख्य पथ में मल्लाह टोली के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान शिवहर जिला के पिपराढ़ी थाना क्षेत्र के महुआवा अम्बा निवासी जगा बैठा के पुत्र सुकदेव बैठा (45) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि सुकदेव बैठा सोमवार की दोपहर अपने घर से ढाका के लिए निकला था। इसी बीच में किसी अज्ञात टेम्पू चालक ने जरदाहा मल्लाह टोली के पास टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच घायल सुकदेव बैठा को इलाज के लि...